Posts

Showing posts from November, 2024

"पढुआ पुलिस ने मवेशी चोरी गैंग के तीन शातिर चोरों को पकड़ा,चोरी की एक भैंस के साथ घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद"

Image
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत  आज दिनांक 19.11.2024 को  थाना प्रभारी पढ़ुआ निराला तिवारी के नेतृत्व में थाना पढुआ पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 427/2024 धारा 317(2)/317(4) बीएनएस व 3/25 A.ACT थाना पढुआ खीरी से संबंधित 03 अभियुक्तगण 1.सन्तराम पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम सिकन्दराबाद थाना नीमगांव जनपद खीरी 2.अंकित गुप्ता पुत्र प्रतिपाल नि0 बरखेरिया थाना पसगवां जनपद खीरी 3.भास्कर पुत्र तेजपाल नि0 सासिया कालोनी देवकली थाना फरधान जनपद खीरी जिनके विरुद्ध जनपद के अन्य थानों पर दर्जनों अभियोग पंजीकृत हैं, को जम्हौरा मोड पढुआ रोड से गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण व आपराधिक इतिहास 1.अभियुक्त संतराम का आपराधिक इतिहास 1.मु0अ0सं0 007/2023 धारा 380/411/427/457 भादवि थाना नीमगांव जनपद खीरी 2. मु0अ0सं0 6...

पढुआ पुलिस द्वारा 06 वारण्टी अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया

Image
#पढ़ुआ खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम व वांछित-वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत  आज दिनांक 13 नवम्बर 2024 को थाना अध्यक्ष पढ़ुआ निराला तिवारी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी ढकेरवा संदीप यादव द्वारा छह अभियुक्तों अम्बर उर्फ अमर सिंह पुत्र सुकई निवासी लोनियनपुरवा मजरा लखाही,  साहेबलाल पुत्र हीरालाल निवासी गौरिया, रामलखन उर्फ लक्खा पुत्र जूडीलाल निवासी लोनियनपुरवा मजरा लखाही, भारत पुत्र द्वारिका निवासी पडुखिया मजरा गौरिया,रामकिशोर पुत्र फत्ते निवासी त्रिकोलिया थाना पढुआ,संतराम पुत्र फत्ते निवासी त्रिकोलिया थाना पढुआ अभियुक्तगण को उनके घरो से दबिश देकर गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।

फ़रधान पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी को अवैध तमंचे के साथ पकड़ा

Image
#फरधान खीरी: फरधान पुलिस ने थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अपराधी को 315 बोर के एक अवैध तमंचे-कारतूस के साथ किया गिरफ्तार। आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक थाना फरधान राजेश कुमार ने बताया मुखबिर द्वारा सूचना मिली क्षेत्र के गांव बेलवा निवासी रहीश उर्फ गंठे के पास अवैध नाजायज तमंचा है। सूचना के आधार पर बीतीरात छापेमारी के दौरान आरोपी रहीश को घर से गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से एक 315 बोर तमंचा-कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी पर पहले से भी गोवध अधिनियम में मुकदमा दर्ज हैं। आरोपी रहीश हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी को नाजायज असलहा रखने रखने के आरोप में जेल भेज दिया गया है।

वाहनों के बकाया जुर्माना में छूट प्रदान करने के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू

लखीमपुर खीरी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन लखीमपुर-खीरी अखिलेश द्विवेदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी सूचना जनपद के समस्त व्यवसायिक वाहन स्वामियों को सूचित करना है कि व्यवसायिक वाहनों के विरूद्ध बकाया कर के भुगतान में विलम्ब पर लगने वाली जुर्माना में छूट चाहते है, तो ऐसे वाहन स्वामी अधिसूचना जारी होने की तिथि से तीन माह के भीतर जनपद के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर निर्धारित शुल्क जमा कराकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के उपरान्त बकाया कर पर लगने वाली जुर्माना को अदेय करते हुए बकाया कर की धनराशि एकमुश्त जमा करायी जायेगी। पंजीकरण शुल्क की धनराशि व्यवसायिक हल्के मोटर वाहन (सकल यान भार 7500 कि०ग्रा० तक) -रूपया 200 तथा शेष प्रवर्ग के वाहनों के लिए रूपया 500 निर्धारित की गयी है। अतः जनपद के समस्त व्यवसायिक वाहन स्वामियों से अनुरोध है कि अपनी वाहन पर संदेय कर के विलम्ब पर लगने वाली जुर्माना में छूट प्राप्त करने हेतु इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठायें।