"पढुआ पुलिस ने मवेशी चोरी गैंग के तीन शातिर चोरों को पकड़ा,चोरी की एक भैंस के साथ घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद"
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 19.11.2024 को थाना प्रभारी पढ़ुआ निराला तिवारी के नेतृत्व में थाना पढुआ पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 427/2024 धारा 317(2)/317(4) बीएनएस व 3/25 A.ACT थाना पढुआ खीरी से संबंधित 03 अभियुक्तगण 1.सन्तराम पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम सिकन्दराबाद थाना नीमगांव जनपद खीरी 2.अंकित गुप्ता पुत्र प्रतिपाल नि0 बरखेरिया थाना पसगवां जनपद खीरी 3.भास्कर पुत्र तेजपाल नि0 सासिया कालोनी देवकली थाना फरधान जनपद खीरी जिनके विरुद्ध जनपद के अन्य थानों पर दर्जनों अभियोग पंजीकृत हैं, को जम्हौरा मोड पढुआ रोड से गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण व आपराधिक इतिहास 1.अभियुक्त संतराम का आपराधिक इतिहास 1.मु0अ0सं0 007/2023 धारा 380/411/427/457 भादवि थाना नीमगांव जनपद खीरी 2. मु0अ0सं0 6...