Posts

Showing posts from July, 2023

"पुलिस ने रेप के आरोपी अस्पताल संचालक निखिल वर्मा को गिरफ्तार कर भेजा जेल"

Image
लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद की कोतवाली सदर पुलिस ने रेप के आरोपी अस्पताल संचालक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। कोतवाली पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार अस्पताल संचालक को जेल भेज दिया है।     जानकारी के मुताबिक कोतवाली सदर के एक मोहल्ले की रहने वाली बाइस वर्षीय एक युवती ने दो दिन पहले रामापुर स्थित एमपी हास्पिटल के संचालक व डाक्टर निखिल वर्मा पर बलात्कार करने समेत मारपीट करने व आत्महत्या के लिए उकसाने के गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपी निखिल वर्मा के खिलाफ मारपीट व बलात्कार करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया था तथा आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे। इस मामले में कोतवाली सदर के उपनिरीक्षक संदीप कुमार यादव व कांस्टेबल अंकुश कुमार ने अभियुक्त निखिल वर्मा पुत्र शत्रोहन निवासी ग्राम बाजूडिहा थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।  इस बाबत शहर कोतवाल चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि एक युवती ने रामापुर स्थित एमपी हास्पिटल के संचालक निखिल वर्मा के खिलाफ बलात्कार का मुकदम

मिशन शक्ति/मिशन दीदी": महिलाओं_बालिकाओं की सुरक्षा, जागरुकता को लेकर गोष्ठी आयोजन_ कोतवाल_विमल गौतम

Image
मिशन शक्ति शारदानगर खीरी। थाना शारदानगर क्षेत्र के अंतर्गत मिशन शक्ति-मिशन दीदी के तहद ग्राम झाला ओदारा प्राथमिक विद्यालय में अभियान के अंतर्गत महिलाओं- बालिकाओं की सुरक्षा, जागरुकता एवं सामुदायिक पहुँच हेतु गोष्ठी का आयोजन। इंस्पेक्टर शारदा नगर विमल गौतम ने बताया एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देशन में मिशन शक्ति- मिशन दीदी के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत महिलाओं- बालिकाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना क्षेत्र में विभिन्न प्राथमिक स्कूलों में कार्यक्रम किए जा चुके हैं और आज सोमवार को महिला बीट आरक्षियों एवं एंटी रोमियो टीम द्वारा ग्राम  झाला ओदारा के प्राथमिक विद्यालय में बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया जा रहा है तथा उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता कर संदिग्धों की चेकिंग कर आवश्यक हिदायत जा रही है।  अभियान के तहत विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइ

"कच्ची शराब सहित बनाने के उपकरण बरामद, तीन गिरफ्तार"

Image
जमील अहमद #लखीमपुर खीरी। थाना शारदानगर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त सहित एक अभियुक्ता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 प्लास्टिक की पिपियों मे करीब 30लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद किया गया। बताते चलें पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अवैध कच्ची शराब की बिक्री व निष्कर्ण की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना शारदानगर विमल गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से आज दिनांक 08.07.2023 को 02 अभियुक्तों सहित एक अभियुक्ता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 प्लास्टिक की पिपियों मे करीब 30 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब आने के उपकरण बनाने के उपकरण बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही की जा रही है। "गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण" 1- अभियुक्त कल्लू  राम पुत्र मूलचन्द्र निवासी रमनगरा थाना शारदानगर जनपद खीरी  2- दिरगज पुत्र नत्थे नि0 मझरा रामलाल थाना शारदानगर खीरी 3- महिला राजकुमारी पत्नी हरिवंश निवासी राजापुर गणेशा "अभियु

"शारदा नगर पुलिस के हत्थे चढ़े 04 जुआरी, नगदी बरामद"

Image
जमील अहमद #लखीमपुर खीरी। थाना शारदानगर जनपद खीरी पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को 52  ताश के पत्ते व 1050 रूपये मालफड़ व जामा तलाशी 930 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया इंस्पेक्टर शारदा नगर विमल गौतम ने बताया  एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देश पर थाना क्षेत्र अवैध तरीके से जुआं खेलने वालों  की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना शारदानगर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 08.07.2023 को 04 अभियुक्त को ग्राम गडौसा के बाहर पेड के नीचे वहद ग्राम गडौसा से गिरफ्तार कर उसके 52 अदद ताश के पत्ते व 1050 रूपये मालफड़ व जामा तलाशी 930 रूपये बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।   "गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण"  1.कमलेश पुत्र स्व0 भगौती प्रसाद नि0 ग्राम गडौसा थाना शारदानगर जनपद खीरी  2. श्यामू पुत्र नरेश निवासी ग्राम चऊवापुर थाना व जिला खीरी  3. गोविन्द कुमार पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम गडौसा थाना शारदानगर जनपद खीरी  4. दिनेश पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम गडौसा थाना शारदानगर जिला खीरी  "अभियुक्त के कब्जे से

"गुड मॉर्निंग लखीमपुर खीरी पुलिस” एसओ पंकज त्रिपाठी ने सुबह-सुबह लोगों से मिल जाना हाल-चाल

Image
जमील अहमद, ज्ञानेंद्र तिवारी ईसानगर - (लखीमपुर) खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा चलाई गई मुहिम “गुड मॉर्निंग” के तहत बुधवार  को ईसानगर पुलिस ने सुबह पांच बजे सड़कों पर निकलकर कस्बे से मार्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग, युवा व महिलाएं जहां भी मिले पुलिस ने सभी को गुड मॉर्निंग बोलकर सभी का हौसला अफजाई किया।  इसके अलावा सुबह-सुबह खेलने व कोचिंग के लिए निकले बच्चों से भी पुलिस ने “गुड मॉर्निंग” किया। ईसानगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने “गुड मॉर्निंग फ्रेंड्स” अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।पुलिस की इस अभियान की लोगों ने जमकर सराहना की। इस दौरान आज सुबह जब लोग “मॉर्निंग वॉक” पर थे तो पुलिस भी निकली और लोगों को खासकर बुजुर्ग,महिलाओं और लड़कियों व को गुड मॉर्निंग विश किया साथ ही अलर्ट रहने की सलाह दी। ईसानगर कटौली कस्बे का भ्रमण किया। बुधवार सुबह सुबह ईसानगर पुलिस ने आम जन से दोस्ती का हाथ बढ़ाया तो लोग हतप्रभ रह गए।  आम तौर पर पुलिस को देखते ही लोग घबरा जाते हैं, लेकिन ईसानगर में थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी  उपनिरीक्षक राहुल सिंघल, धर्