Posts

Showing posts from July, 2022

"खमरिया पुलिस ने चोरी के माल सहित 04 अभियुक्तों को भेजा जेल"

Image
सुनील पांडेय, जमील अहमद,,, "चौकी प्रभारी शिवाजी दुबे की कार्यशैली से अपराधियों में खौफ" लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी संजीव सुमन द्वारा चलाये जा   गिरफ्तारी अभियान के तहत चोरी के अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक खीरी  व क्षेत्राधिकारी धौरहरा के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक ईसानगर अरविंद कुमार पांडेय के  नेतृत्व में थाना ईसानगर की पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 31.07.2022 को 04 अभियुक्तगण 1.प्रदीप सिंह पुत्र नरेश सिंह निवासी अदलीशपुर 2. इस्माइल पुत्र तौकीर निवासी खमरिया 3. सादाब पुत्र कफील निवासी रेहुआ  4. जमील अहमद पुत्र रज्जाक खान निवासी रेहुआ थाना ईसानगर जनपद खीरी को संबंधित मु0अ0सं0 398/ 2022 धारा 411 /413 भादवि० में खीरी सिसैया रोड का रेहुआ तिराहा से गिरफ्तार कर आवस्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित न्यायालय के लिए रवाना किया गया । नाम पता अभियुक्त - 1.प्रदीप सिंह पुत्र नरेश सिंह निवासी अदलीशपुर थाना ईसानगर खीरी। 2. इस्माइल पुत्र तौकीर निवासी खमरिया थाना ईसानगर खीरी 3. सादाब पुत्र कफील निवासी रेहुआ थाना ईसानगर खीरी। 4. जमील अहम

"बहला फुसलाकर कर ले गए नाबालिक बालिका" ,रिपोर्ट दर्ज

Image
नकहा खीरी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत 17 वर्षीय नाबालिग युवती को गांव के एक युवक ने अपने साथी की मदद से  बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। पीड़िता ने सदर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।  वही पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर, अपहृता की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीमों द्वारा दबिश शुरू करदी है। बताते चलें थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की पीड़िता ने अपनी नाबालिग पुत्री को गांव के ही युवक व उसका साथी के द्वारा मिलकर नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर करके कहीं ले गए हैं। पीड़िता को शक है कहीं उसकी पुत्री को मार कर गायब ना कर दें। पुलिस को प्रार्थना पत्र मिलते ही तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर,अपहृता की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई। अब देखना यह है कि कितनी जल्दी पुलिस के द्वारा लड़की को बरामद करके दोषियों को कटघरे में खड़ा कर दिया जाता है।

पलिया पुलिस ने साइबर क्राइम करने वाले 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार"

Image
  सुनील पांडेय, जमील अहमद,,,,लखीमपुर_खीरी-- थाना पलिया पुलिस द्वारा, साइबर क्राइम के 05 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया; भारी मात्रा में साइबर ठगी के उपकरण भी बरामद जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 26.07.2022 को मुखबिर की सूचना पर थाना पलिया पुलिस द्वारा रुपम होटल से साइबर क्राइम के 05 शातिर अपराधियों सलमान उर्फ भानू उर्फ सानू, मो0 जैद,एहतसाम अली उर्फ खुर्शीद,मो0 सैफ उर्फ शीबू व तौहीद को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से साइबर ठगी के विभिन्न उपकरण बरामद हुए। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना पलिया पर मु0अ0सं0 420/2022 धारा 419/420/467/468/471/34 भादवि0 में अभियोग पंजीकृत अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है। "गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण' 1. सलमान उर्फ भानू उर्फ सानू पुत्र शिराज नि0 ग्रा0 बेहननपुरवा थाना पलिया जनपद खीरी  2. मो0 जैद पुत्र वजूल कमर नि0 मो0 नई बस्ती पूर्वी लखपेड़ा थाना मोहम्मदी जनपद खीरी  3. एहतसाम अली उर्फ खुर्शीद पुत्र रियासत अली नि0 नौरंगाबाद मंसूरी मस्जिद के पास

खमरिया चौकी प्रभारी शिवाजी दुबे पुलिस बल के साथ कांवरियों की सुरक्षा में मुस्तैद,,,

ब्रेकिंग.... डेली न्यूज़ ऐक्टिविस्ट✍🏻✍🏻 सुनील पाण्डेय,, ब्यूरो चीफ 👉🏻जहां खमरिया पुलिस चौकी प्रभारी शिवाजी दुबे ने पुलिस बल के साथ कस्बे में की पैदल गस्त वहीं श्रावण मास में निकल रहे कांवड़ियों की सुरक्षा का रख रहे ध्यान 👉🏻सी एम के निर्देश पर बन्द कराई मीट की दुकानें 👉🏻हाईवे पर गुजर रहे कांवडियों से की मुलाकात* 👉🏻सुरक्षा के दृष्टिगत खमरिया चौकी प्रभारी शिवाजी दुबे ने कांवडियों को दिए आवश्यक निर्देश 👉🏻 शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए क्षेत्र में की जा रही गस्त 👉🏻अपराध मुक्त क्षेत्र बनाना खमरिया पुलिस चौकी प्रभारी की पहली प्राथमिकता

थाना खीरी पुलिस की सक्रियता

Image
लखीमपुर_खीरी नकहा(थाना खीरी) @jamil _नकहा चौकी इंचार्ज (कार्यवाहक) संचित यादव  की सक्रियता के चलते टली बड़ी घटना_ चौकी इंचार्ज हमराही पंकज कुमार के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे तभी सूचना मिली _कस्बे में शराबी ने हाथ में 50000 की गड्डी लेकर कमर में मैजिक मोमेंट शराब का बोतल लेकर दुकानों पर इधर-उधर चक्कर लगा रहा था, अत्यधिक नशे में होने की वजह से शराबी दुकान पर जाकर पैसों की गड्डी लहराते हुए मोबाइल खरीदा उसके बाद उस पैसों पर अराजक तत्वों या चोर उच्चकों की नजर पड़े_ उससे पहले ही चौकी इंचार्ज ने संभ्रांत व्यक्तियों की मौजूदगी में रुपयों की गिनती करवा कर  उक्त शराबी की क्षेत्रीय चौकी भदफ़र (सीतापुर) के सुपुर्द कर दिया । और वहां की क्षेत्रीय पुलिस ने शराबी के परिजनों को बुलाकर  शराबी को रुपयों सहित सुरक्षित सुपुर्द कर दिया_ इस प्रकार चौकी इंचार्ज की सक्रियता के चलते एक बड़ी घटना होने से बचा लिया #kheripolice #UPPolice

खमरिया चौकी पुलिस का सराहनीय कार्य,,, चौकी इंचार्ज शिवाजी दुबे के नेतृत्व में

Image
बिग ब्रेकिंग..... 👉🏻खमरिया पुलिस का एक बार फिर मानवीय चेहरा आया सामने 👉🏻बसढिया चौराहे पर सड़क हादसे में 2 लोग हुए थे घायल 👉🏻सड़क हादसे की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची खमरिया पुलिस 👉🏻खमरिया पुलिस चौकी प्रभारी शिवाजी दुबे के कुशल निर्देशन में मुख्य आरक्षी अरुण गिरी ,मनोज कुमार, जय कुमार व नरेंद्र कुमार ने घायलों को तत्काल अपनी निजी गाड़ी से भेजा अस्पताल 👉🏻नही किया एम्बुलेंस का इंतजार 👉🏻बेहतर स्वास्थ्य के लिए सीएचसी खमरिया के बजाय  सीएचसी नकहा ले जाकर कराया भर्ती 👉🏻हालत स्थिर होने तक अस्पताल में रहे मौजूद 👉🏻सड़क हादसे में घायल    धौरहरा कस्बे के निवासी थे दोनों युवक 👉🏻खमरिया पुलिस चौकी प्रभारी व स्टाफ बढ़ा रहे खाखी की शान

आर्टिस्ट सुनीता सिंह का अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन प्रतियोगिता में हुआ चयन"

Image
जमील अहमद अपनी लुभावनी चित्रकला से लोगों का दिल जीत रही सुनीता सिंह गोला गोकर्णनाथ खीरी। आर्टिस्ट सुनीता सिंह ने अपनी लुभावनी चित्रकला से लोगों का दिल जीत लिया। अपने हाथों से चित्रकला बनाने वाली आर्टिस्ट सुनीता सिंह का विभु आर्ट जोन की अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन आर्ट प्रतियोगिता प्रदर्शनी में सिलेक्शन भी हुआ है।   विभु आर्टजोन की अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन आर्ट प्रतियोगिता प्रदर्शनी में सिलेक्शन होने पर आर्टिस्ट सुनीता सिंह को तमाम लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई शुभकामनाएं दी।  अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन आर्ट प्रतियोगिता में सिलेक्शन होने के बाद सुनीता सिंह ने अपने परिवार व अपने नगर का नाम रोशन किया है। सुनीता सिंह ने प्रतियोगिता में सिलेक्शन होने का श्रेय अपने माता-पिता को बताया है। लखीमपुर खीरी जनपद के गोला गोकरणनाथ की रहने वाले राजकुमार सिंह की पुत्री सुनीता सिंह अपनी लुभावनी चित्रकला के हुनर से लोगों का दिल जीत रही है। सुनीता सिंह ने अपनी मेहनत का श्रेय अपनी माता विमला सिंह व पिता राजकुमार सिंह  को बताया है। लुभावने चित्रकला में बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए सुनीता सिंह का  चयन वि

"खमरिया चौकी पुलिस ने बाइक चोर को रंगे हाथ पकड़ा"

Image
जमील अहमद, धीरेंद्र कुमार "थाना ईसानगर पुलिस द्वारा, अभियुक्त मो0 शरीफ पुत्र बदलू साई को 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया" लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी, संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी धौरहरा संजय नाथ तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में थाना ईसानगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 11.07.2022 को मु0अ0सं0 371/2022 व मु0अ0सं0 372/2022 धारा 379/411 भादवि0 में वांछित अभियुक्त मो0 शरीफ पुत्र बदलू साई नि0 ग्रा0 दरिगापुर थाना ईसानगर जनपद खीरी को 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करके अभियुक्त का चालान  न्यायालय भेजा जा गया। "गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण" मो0 शरीफ पुत्र बदलू साई निवासी ग्राम दरिगापुर थाना ईसानगर जनपद खीरी "आपराधिक इतिहास" मु0अ0सं0 371/2022 धारा 379/411 भादवि0 थाना ईसानगर जनपद खीरी मु0अ0सं0 372/2022 धारा 379/411 भादवि0 थाना ईसानगर जनपद खीरी ''बरामदगी&q