Posts

Showing posts from October, 2024

"अस्सी ली० अवैध कच्ची शराब के साथ छह अभियुक्त गिरफ्तार"

Image
#ईसानगर_खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी के  द्वारा चलाये जा रहे अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व बेचने के रोकथाम के अभियान के अन्तर्गत  अपर पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी धौरहरा के कुशल मार्गदर्शन में  थानाध्यक्ष ईसानगर के कुशल नेतृत्व में ईसानगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27.10.2024 को 1. राधेश्याम कंजङ पुत्र मौजीलाल कंजङ उम्र 40 वर्ष नि० डेरा मजरा मिश्रागांव थाना ईसानगर जनपद खीरी 2. मानू कंजड़ पुत्र सुकई कंजड़ उम्र 42 वर्ष नि० ग्राम डेरा मजरा मिश्रगांव जमदरी थाना ईसानगर जनपद खीरी 3. पुत्तू कंजङ पुत्र झब्बू कंजङ उम्र 38 वर्ष नि० डेरा मजरा मिश्रागांव थाना ईसानगर जनपद खीरी 4. रामनाथ कंजड़ पुत्र मदन कंजड़ उम्र 22 वर्ष नि० ग्राम डेरा मजरा मिश्रगांव जमदरी थाना ईसानगर जनपद खीरी 5. मंगरे कंजङ पुत्र ढोढे कंजङ उम्र 30 वर्ष नि० मिश्रागांव जमदरी डेरा थाना ईसानगर जनपद खीरी 6. बदलू कंजड़ पुत्र बाला कंजड़ उम्र 30 वर्ष नि० ग्राम डेरा मजरा मिश्रगांव जमदरी थाना ईसानगर जनपद खीरी को अलग-अलग स्थानों से कुल 80 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसमे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्

सदर भाजपा विधायक को अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल

Image
पुलिस महानिरीक्षक रेंज लखनऊ प्रशांत कुमार मौके पहुंचे लखीमपुर खीरी। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव के दौरान भारी बवाल हो गया। जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने सदर सीट से भाजपा विधायक पर थप्पड़ बरसा दिए। समर्थकों की भी पिटाई की जिलाअधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह की पत्नी बैंक अध्यक्ष पद की दावेदार हैं। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में सभापति का चुनाव होना है, जिसको लेकर आज डेलीगेट के लिए नामांकन दाखिल हो रहे थे। आरोप है,कि विधायक का समर्थक पर्चा दाखिल करने पहुंचा तो उससे नोक झोंक हो गई इसकी जानकारी मिलते ही सदर विधायक भी अपने समर्थकों के साथ बैंक पहुंचे इसी दौरान सामने से आ रहे जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने उन पर थप्पड़ बरसा दिए और जमकर पिटाई की उनका कुर्ता भी फाड़ दिया। सदर विधायक  लखीमपुर भाजपा योगेश वर्मा को पीटते हुए फ़ोटो   मौके पर मौजूद कोतवाल सदर अंबर सिंह की मौजूदगी में सदर विधायक व उनके समर्थकों की पिटाई होती रही वही स्थानीय पुलिस बचाने में नाकाम रही जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। भाजपा विधायक का आरोप है,  कि चुनाव में जमकर धांधली हो रही

थाना खीरी पुलिस ने चंदीदीनपुरवा गोली कांड के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद

Image
''मुकेश अवस्थी नामक युवक को मारी थी गोली, 6 सितंबर 2024 की देर रात्रि की घटना, अभियुक्त की तलाश में जुटी थी  थाना खीरी पुलिस टीम" नकहा खीरी। थाना खीरी क्षेत्र के अंतर्गत 6 सितम्बर 2024 को चंदीदीनपुरवा (महराजनगर)  गांव में भोजन करने के बाद मकान के बाहर टहल रहे युवक को पड़ोस के ही रहने वाले जगमोहन अवस्थी अपने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर मारी थी गोली। पीठ में गोली लगने के कारण ओयल अस्पताल में भर्ती के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया था। जिसमें घायल मुकेश की पत्नी की तहरीर के आधार पर थाना खीरी में जानलेवा हमले सहित गंभीर धाराओं में  पांच लोगों के खिलाफ़ अभियोग पंजीकृत किया गया था और विवेचना  नकहा चौकी प्रभारी गौरव कुमार के द्वारा की जा रही थी।  प्राप्त जानकारी केअनुसार चौकी प्रभारी नकहा गौरव कुमार ने हमराही बल के साथ रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर  रवहीं नहर के पास वांछित अभियुक्त जगमोहन अवस्थी पुत्र रामकुमार अवस्थी निवासी ग्राम चंदीदीनपुरवा थाना खीरी को गिरफ्तार किया और अभी अभियुक्त की निशानदेही पर पटेहरा गांव के पास पेड़ के नीचे झाड़ी के पास तमंचा व न