Posts

Showing posts from September, 2024

एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा के द्वारा निर्देशित"ऑपरेशन मुस्कान" के तहत परिजनों को मिली मुस्कान

Image
"थाना गोला पुलिस द्वारा आपरेशन मुस्कान’ के तहद गुमशुदा दो बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों के किया सुपुर्द" जमील अहमद लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी खीरी नेपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण सम्पूर्ण जनपद में लापता/गुमशुदा की सकुशल बरामदगी हेतु चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के अंतर्गत  दिनांक 27.09.2024 को इंस्पेक्टर गोला गोकर्णनाथ चंद्रशेखर सिंह के नेतृव में थाना गोला पुलिस ने पंजीकृत मु0अ0सं0 570/2024 धारा 137(2) बीएनएस से संबंधित गुमशुदा/लापता 02 बच्चों 1. बादल पुत्र बंटी (उम्र करीब 14 वर्ष) 2. कृष्णा सोनी पुत्र सोनू (उम्र करीब 15 वर्ष) निवासीगण लक्ष्मन जती रोड भूतनाथ क्रासिंग कस्बा व थाना गोला जनपद खीरी के संबंध मे थाना गोला पुलिस की गठित टीम द्वारा उपरोक्त दोनों गुमशुदा बच्चों को हर की पौड़ी जिला हरिद्वार, उत्तराखण्ड से सकुशल बरामद कर उनके परिवारीजन के सुपुर्द किया गया। जनपद खीरी पुलिस के इस कार्य की बच्चों के परिजनों व स्थानीय व्यक्तियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। "बरामदगी करने वाली पुलिस टीम"

थाना मैगलगंज पुलिस ने लूट की घटना का 24 घण्टे में किया खुलासा

Image
लूट का माल व घटना में प्रय़ुक्त मोटरसाइकिल बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार  जमील अहमद लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी खीरी नेपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत  दिनांक 27.09.2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना मैगलगंज रमेश कुमार पांडेय के नेतृव में चौकी प्रभारी फत्तेपुर सुशील कुमार तिवारी हमराही पुलिसबल के साथ मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 295/2024 धारा 309 (4) बीएनएस में वांछित  एक अभियुक्त  जीशान उर्फ इंसान अली पुत्र असगर अली निवासी कैमाबुजुर्ग थाना नीमगांव जनपद लखीमपुर खीरी को माखन लाल चौराहे से औसरी की तरफ जाते हुए समय करीब 20.55 बजे घटना में प्रयुक्त वाहन मो०सा० नं० यूपी 31 सीई 6863 व लूट किये गये 2500/- रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में ज़िला कारागार भेज दिया।  "गिरफ्तार करने वाली टीम" 01. चौकी प्रभारी फत्तेपुर सुशील कुमार तिवारी 02. का0 बलकरन सिंह 03. का0 अजीत विश्वक

वाहन चेकिंग के दौरान दो चोर पकड़े, चोरी की तीन बाइक बरामद

Image
जमील अहमद ईसानगर खीरी। चौकी प्रभारी हसनपुर कटौली थाना ईसानगर अबलीश कुमार पंवार को मिली बड़ी कामयाबी और वाहन चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को पकड़ा और उनके पास से तीन चोरी की मोटरसाइकिल एवम् एक अवैध देसी तमंचा बरामद हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार  मंगलवार को चौकी प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर बरारी तिराहे के आगे सरपतहा रोड़ से दक्षिण की ओर आने-जाने वाले चकमार्ग से दो अभियुक्त हासिम उर्फ मामा पुत्र हसमत अली  निवासी मोहल्ला नौरंगाबाद थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी दूसरे यूसुफ पुत्र अब्बास अली निवासी ग्राम सरावल मजरा लौकाही मल्लापुर थाना ईसानगर जनपद खीरी की गिरफ्तारी के उपरान्त उनके कब्जे से तीन चोरी की मोटर साइकिल मिली इसके  अलावा अभियुक्त हासिम उर्फ मामा  की जामा तलाशी में देशी तमंचा 315 बोर कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगति धाराओं में अभियाेग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही करते  हुए चालान भेजा गया।हासिम उर्फ मामा पुत्र हसमत अली पर चोरी लूट सहित अन्य अपराधिक घटना से स