ग्राम पंचायत शैलगांव में हाईटेक तरीके से हो रहा सर्वांगीण विकास कार्य
ग्राम पंचायत शैलगांव में हो रहा चहुमुखी विकास, तमाम सुविधाओ से लैस ग्राम पंचायत....... सम्पूर्ण ग्राम पंचायत शैलगांव कैमरों से सुसज्जित जमील अहमद लखीमपुर खीरी। जनपद खीरी की ब्लाक नकहा की एक ऐसी ग्राम पंचायत है जहां पर विकास को लेकर तरह-तरह की योजनाओं के द्वारा विकास किया जा रहा है और गांव में सुरक्षा की दृष्टि से हाईटेक कैमरे से सुसज्जित एवं ग्राम वासियों को इमरजेंसी के समय सूचित करने के लिए पूरे गांव में लाउडस्पीकर लगवाए गए हैं। पूरे गांव में वार्ड के हिसाब से संकेत बोर्ड एवं जगह-जगह सड़क के किनारे ग्राम वासियों को बैठने के लिए सीमेंट बेंच प्रधान द्वारा लगवाई गई है। सविलियन विद्यालय शैलगांव में बेहतरीन तरीके से सुंदरीकरण किया गया है विद्यालय कैंपस को रंगरोगन किया गया एवं बच्चों को खेलने के लिए टेनिस कोर्ट बनवाया गया है। साथ ही विद्यालय में विद्यालय परिसर को स्वच्छ स्वच्छ रखने के लिए पूरे विद्यालय में फर्श लगी है। गांव के मुख्य द्वार पर बड़ा सा द्वारा बनवाया गया है जो गांव की सुंदरता दर्शाता है। प्रधान की सक्रियता के वजह से एक एनजीओ के द्वारा पूरे गांव में बायोगैस प्लांट लगाए गए है