Posts

Showing posts from June, 2023

"मिशन शक्ति अभियान" एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा की पहल पर दिव्यांग बालिका को मिली ट्राई साइकिल

Image
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश शासन एवं उच्चाधिकारीगण के निर्देश के क्रम में राज्य की महिलाओ और बालिकाओ के प्रति हो रहे अपराधो से उनकी सुरक्षा और उनके अधिकारो को लेकर जागरूक करने हेतु दिनाँक 12.06.2023 से चलाये गए 15 दिवसीय मिशन शक्ति अभियान के दौरान जनपद खीरी में पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर संदीप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में ग्राम त्रिकोलिया में चौपाल का आयोजन किया गया था।  जिसमे एक दिव्यांग बालिका स्वीटी पुत्री सत्य प्रकाश शुक्ला निवासी त्रिकोलिया पुरवा थाना कोतवाली सदर जिला खीरी आयी थी। जिसके पास ट्राई साइकिल नही थी। पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा उसे ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था। आज दिनांक 29.06.2023 को उक्त दिव्यांग बालिका को जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी की मदद से ट्राई साइकिल उपलब्ध करायी गयी। जिसे पाकर दिव्यांग बालिका काफी प्रसन्न हुई तथा इस कार्य की आम जनमानस द्वारा भूरि-भूरि प्रशन्सा की जा रही है।

"डीएम से लेकर सीएम तक लगाई न्याय की गुहार, नतीजा जीरो, भूमाफिया हीरो, सदर तहसील के नौव्वापुर का मामला"

Image
लगभग 400 बीघा कृषि योग्य भूमि पर भू - माफियाओं का कब्जा,,,,,,, लखीमपुर खीरी। सदर तहसील क्षेत्र___ योगी सरकार में भी भू माफिया सक्रिय?  भू माफियाओं के द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा, ग्राम वासी काट रहे अधिकारियों के चक्कर अब तक कार्यवाही शून्य। तहसील कर्मी मौके पर जाकर करते हैं फोटो खींचने की खानापूर्ति  ताजा मामला ब्लॉक नकहा की ग्राम पंचायत नौवापुर का मजरा डिहुआ खुर्द  का है जहां पर लगभग 400 बीघे (लगभग 33 हेक्टेयर) कृषि योग्य जमीन पर भूमाफियाओं ने अवैध कब्ज़ा काफी  दिनो से कर रखा है जिसको लेकर ग्राम पंचायत नौवापुर के प्रधान प्रतिनिधि कौशल व ग्राम पंचायत के पंचों द्वारा कई बार लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई है लेकिन अभी तक दबंग भू माफियाओं से जमीन को राजस्व विभाग  छुड़ा पाने में नाकाम रहा है।   भू माफियाओ द्धारा एक गुट बनाकर जमीन को अपने कब्जे में लेकर मनमानी की जा रही हैं जबकि योगी सरकार में कई जनपदों में भू माफियाओं पर शिकंजा कसा गया है और हजारों एकड़ भूमि भू माफियाओं के चुंगल से आबाद भी कराई गई है वहीं अगर हम बात करें लखीमपुर खीरी की ब्