Posts

Showing posts from January, 2023

"थाना खमरिया पुलिस ने 2 शातिर अभियुक्तों को अवैध शस्त्र के साथ पकड़ा"

Image
थानाध्यक्ष शिवाजी दुबे की कार्यशैली से अपराधियों में खौफ,, जनता में खुशी,,,, खमरिया खीरी। थाना खमरिया पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साह के कुशल दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दो शातिर अभियुक्तों को अवैध असलहे के साथ  गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी खमरिया शिवाजी दुबे व उनकी टीम को मिली बड़ी सफलता।  आपको बताते चलें अपराध के रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत हलीम पुत्र रसूल अहमद ग्राम चहुलवा थाना तंबौर जिला सीतापुर एवं रियाज पुत्र जलील ग्राम चहुलवा थाना तंबौर जिला सीतापुर को मुखबिर की सूचना पर खमरिया बाजार ईसानगर मोड़ से गिरफ्तार किया। जामा तलाशी के दौरान दोनों के पास से अवैध असलहे कारतूस सहित बरामद हुए। स्थानीय थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया गया। थानाध्यक्ष खमरिया शिवाजी दुबे ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त पड़ोसी जनपद के रहने वाले हैं थाना क्षेत्र में अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया है जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया गया है।

"5 वर्षों से लगातार लव गुप्ता और उनकी पत्नी सलोनीलव साथ में कर रहे बेजुबानो की सेवा"

Image
#बेजुबान बंदरों के लिए करते हैं भोजन-पानी की व्यवस्था मोहम्मदी खीरी। पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने के लिए सभी जीवों का संरक्षण किया जाना आवश्यक है इसके लिए समाजसेवी लव गुप्ता और उनकी पत्नी सलोनीलव लगातार काम कर रहे हैं। इनके द्वारा छतों पर दाना-पानी रखकर हजारों पक्षियों की भूख और प्यास से रक्षा की जा रही है। वहीं हफ्ते में एक बार शहर के अलग अलग क्षेत्रों में बंदरों के लिए केला, लईया, चना लेकर निकलते है! इन दोनो को देखकर ही बंदरों का झुंड इनके पास आ जाता है। समाजसेवी लव गुप्ता और उनकी पत्नी सलोनीलव ने बताया कि जिस तरह समाज और वातावरण में परिवर्तन हो रहा है, उससे हमारा भविष्य अंधकार में होता जा रहा है। इसको लेकर हम लोगों के द्वारा इन कार्यों के माध्यम से प्रकृति के उद्धार के साथ ही समाज को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया बेजुबानों द्वारा अपनी परेशानी बयां नहीं की जा सकती है, जंगलों में सूखे पत्तों के अलावा कुछ बचा नही है और भूख की वजह से वो सड़क पर आ जाते है जिस कारण वह हादसों का शिकार भी हो जाते हैं। हमें अपने जीवन में पशु-पक्षियों की सेवा करते रहना चाहिए