Posts

Showing posts from March, 2024

"मैलानी पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दस लोगों का किया चालान"

जमील अहमद #संसारपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी व पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला अजेन्द्र यादव के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ जारी प्रभारी निरीक्षक थाना मैलानी राजेश कुमार के नेतृत्व में मैलानी पुलिस ने आठ अभियुक्त व दो लोगों को अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार। मैलानी क्षेत्र के अंतर्गत रमेश पुत्र सुन्दरलाल,अजय पुत्र रमेश,डब्बू पुत्र रमेश, सोबरन पुत्र अशर्फीलाल निवासी कुरियानी,धर्मवीर पुत्र दुलारे निवासी कुकुहापुर थाना मैलानी, मोतीलाल पुत्र फेरूलाल, घनश्याम पुत्र मोतीलाल निवासी छेदीपुर,विशन दयाल पुत्र खेमकरन निवासी छेदीपुर,को गिरफ्तार कर शान्ति भंग में चालान किया गया एवं  ब्रजकिशोर पुत्र रामभरोसे निवासी खंजनपुर,व आशाराम पुत्र रेवती निवासी सीतारामपुर को 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर चालान किया गया, गिरफ्तार करने वाली टीम में कुकरा चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार यादव, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार यादव, कांस्टेबल पंकज कुमार तिवारी,व संसारपुर चौकी प्रभारी मोहित पुंडीर, उपनिरीक्षक प्रेमचन्द्र, उपनिरीक्षक उदयभान मिश्रा, कांस्टेबल सचिन कुमार,इन्द्रेश, जाबिर हुसैन,व कांस्टेबल चकित...